Instagram Reels Par Views Kaise Badhaye – आसान और काम के तरीके

Instagram Reels Par Views Kaise Badhaye:अब  Instagram सिर्फ फोटो और स्टोरी अपलोड करने का प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है। अब लोग यहां छोटे-छोटे वीडियो बना कर नाम के साथ साथ पैसे भी कमा रहे है । Instagram का Reels फीचर आज सबसे ज़्यादा पॉपुलर हो चुका है। बड़े-बड़े Influencers से लेकर नए-नए क्रिएटर्स तक,सभी इंस्टाग्राम पर Reels बनाकर लाखों लोगों का प्यार कम रहे हैं।

लेकिन बहुत से लोग मुझसे  ये सवाल पूछते हैं कि Instagram Reels पर Views कैसे बढ़ाएं? क्योंकि हर कोई वीडियो बनाता है, ओर उसके साथ मेहनत भी करता है, लेकिन Views कम आते हैं। इससे मन टूट जाता है और लोग वीडियो बनाना बंद कर देते हैं।

इस पोस्ट  में हम आपको वो सारे तरीके बताएंगे जिनसे आप Instagram Reels को views के साथ साथ तेजी से और जल्दी viral भी कर सकते हो ।

Table of Contents

Reels बनाना क्यों जरूरी है ?

Reels, Instagram का ऐसा हिस्सा है जहां आपकी वीडियो फॉलोअर्स से बाहर के लोगों को भी दिखाई जाती है। इसका मतलब ये हुआ कि अगर आपकी Reel informative है, तो उसे हजारों या लाखों लोग भी देख सकते हैं,चाहे आपके पास अभी सिर्फ 100 फॉलोअर्स ही क्यों न हों।

Reels से न सिर्फ Views आते हैं, बल्कि फॉलोअर्स भी बढ़ते हैं और धीरे-धीरे आपका पर्सनल ब्रांड बनता चला जाता है। यही कारण है कि हर छोटे-बड़े क्रिएटर के लिए Reels बनाना अब ज़रूरी हो गया है।

एक ही (Niche) पर Reels बनाते रहें

अगर आज आपने खाना बनाने पर Reel डाली, कल डांस और फिर मोटिवेशन – तो Instagram को समझ ही नहीं आएगा कि आपका कंटेंट किस तरह का है।

इसलिए जरूरी है कि आप एक ही टॉपिक पकड़ें और उस पर लगातार Reels बनाएं। इससे Instagram का एल्गोरिदम आपको उस खास कैटेगरी के लोगों को दिखाएगा और आपके Views जल्दी बढ़ेंगे।

जिस Topics मे आपका Interest हो वही चुने 

कभी-कभी हम जो वीडियो बनाना चाहते हैं वो लोगों को पसंद नहीं आता,इसलिए जरूरी है कि आप वीडियो डालने से पहले थोड़ी रिसर्च करें।

Instagram पर क्या चल रहा है, कौन से टॉपिक पर Reels ज्यादा बन रहे हैं और लोग क्या देखना चाहते हैं, यह जानना जरूरी है। उसके बाद आप उस टॉपिक को अपने तरीके से बनाएं, जिससे वो और भी यूनिक लगे।

Video की Starting मे लोगों का ध्यान खिचो 

जब कोई यूज़र Instagram पर स्क्रॉल करता है, तो उसे हजारों Reels दिखती हैं। ऐसे में आपकी Reel में कुछ खास होना चाहिए जो लोगों को शुरुआत में ही रोक दे।

Reel की शुरुआती 3 से 5 सेकंड सबसे जरूरी होते हैं। अगर आपकी वीडियो वहां तक Viewer को रोक नहीं पाई, तो वह आगे बढ़ जाएगा। इसलिए शुरुआत में कोई ऐसा सवाल, या कोई ट्रिक जो लोगों को भा जाए ।

Instagram के Tranding Music का use करो 

Instagram का एल्गोरिदम उन Reels को आगे बढ़ाता है जिनमें ट्रेंडिंग साउंड या म्यूजिक इस्तेमाल हुआ हो। Reels के साउंड सेक्शन में जाकर आप ट्रेंडिंग म्यूजिक खोज कर अपनी reels मे use कर सकते हैं।

अगर आप किसी ऐसे गाने पर वीडियो बनाते हैं जिसे लोग पहले से देख रहे हैं, तो आपकी वीडियो को Instagram खुद आगे दिखाएगा। ये बिल्कुल वैसे ही है जैसे लोग वायरल गानों पर डांस वीडियो बार-बार देखना पसंद करते हैं।

Video का Title और Description अच्छा लिखें

Instagram Reels में टाइटल और डिस्क्रिप्शन बहुत बड़ा रोल निभाते हैं। अगर आपका कैप्शन सीधा-सपाट या बोरिंग है, तो लोग स्क्रॉल कर जाएंगे।

कैप्शन ऐसा होना चाहिए कि लोगों को कुछ सोचने या करने पर मजबूर करे – जैसे “आपका क्या ख्याल है?”, “कमेंट में बताएं”, या “सेव करना मत भूलना”। साथ ही डिस्क्रिप्शन में कुछ अच्छे हैशटैग और वीडियो से जुड़ी लाइनें जरूर लिखें।

Trending Hashtag का use करे 

Hashtags से आपके वीडियो को सही ऑडियंस तक पहुंचने में मदद मिलती है। बहुत से लोग ऐसे वीडियो सिर्फ हैशटैग के जरिए ढूंढते हैं।

आपके हैशटैग बहुत ज्यादा न हों, लेकिन Targeted हों। जैसे अगर आप ट्रेवल वीडियो बना रहे हैं, तो #travelreels #wanderlust #indiatravel जैसे हैशटैग अपनी विडिओ मे लगाए । शुरुआत में 5 से 10 अच्छे हैशटैग काफी होते हैं।

Reels Upload करने का टाइम फिक्स करे 

रील्स कब पोस्ट करनी है,ये जानना भी बहुत ज़रूरी है। अगर आपने ऐसा वीडियो रात को 2 बजे पोस्ट किया जब सब सो रहे हैं, तो Views आने की संभावना कम हो जाती है।

अच्छा समय है – सुबह 7 से 9 बजे, दोपहर 12 से 2 और शाम 6 से 9 बजे के बीच। लेकिन सबसे सही टाइम आपका खुद का Instagram Insights आपको रील्स कब अपलोड करना हैं।

Video की Quality High रखे 

अगर आपका वीडियो साफ सुथरी क्वालिटी का नहीं है, क्वालिटी बहुत बेकार है या आवाज साफ नहीं है,तो Viewer तुरंत आपकी विडिओ छोड़कर चला जाएगा । अच्छी क्वालिटी का वीडियो लोग आज ज़्यादा देखना पसंद करते है इसलिए विडिओ High क्वालिटी मे ही Upload करे ।

आजकल मोबाइल में ही अच्छे कैमरे होते हैं, बस लाइटिंग, बैकग्राउंड और एडिटिंग पर थोड़ा ध्यान दें। आप InShot, CapCut, VN जैसे फ्री ऐप्स से वीडियो एडिट कर सकते हैं।

Reels को कुछ दिन बाद  दोबारा शेयर करे 

Reel को सिर्फ पोस्ट कर देना काफी नहीं है, उसे स्टोरी में भी डालें। इससे आपके फॉलोअर्स तक वो वीडियो दोबारा पहुंचेगा।

अगर किसी Reel पर ज्यादा Views नहीं आए, तो 4 से 5 दिन बाद उसी को फिर से शेयर करें। कभी-कभी एक ही वीडियो दूसरी बार में वायरल हो जाता है।

फॉलोअर्स से बात करे और पूछे क्या रील्स मे चेंज करे

अपने Viewers से बात करना बहुत जरूरी है। अगर आप उनसे सवाल पूछते हैं,पोल करते हैं या उनकी राय लेते हैं, तो वो आपके कंटेंट में रुचि लेते हैं।

जितना ज्यादा लोग आपके वीडियो पर लाइक, कमेंट या शेयर करेंगे,उतना ही Instagram समझेगा कि वीडियो अच्छा है और उसे और लोगों को दिखाएगा।

Instagram Insights को पढ़ना सीखें

Instagram हर Reel की परफॉर्मेंस दिखाता है – कितने Views आए, कितने लोगों ने सेव किया, शेयर किया, या कमेंट किया।

इन आंकड़ों को ध्यान से देखें और समझें कि कौन-सी Reel अच्छा चली और कौन-सी नहीं। फिर उसी तरह की Reels बनाएं जो लोगों को पसंद आई थी।

Regular विडिओ डाले 

अगर आप एक हफ्ते में एक वीडियो डालते हैं, तो फॉलोअर्स आपको भूल सकते हैं। कोशिश करें कि आप हर हफ्ते कम से कम 3 से 4 Reels डालें।

अगर आप डेली रील्स डालते है तो आपके लिए और ज़्यादा अच्छा जितनी ज़्यादा मात्रा मे आप रील्स डालेंगे उतना ज़्यादा लोगों को इंस्टा आपकी रील्स को सग्जेस्ट करेगा ।

Reels को अन्य सोशल मीडिया पर शेयर न करें

बहुत से लोग एक ही Reel को Instagram के अलावा WhatsApp, Facebook या YouTube Shorts पर भी शेयर करते हैं। लेकिन Instagram का एल्गोरिदम यह पहचान लेता है कि वीडियो पहले कहीं और पोस्ट हुआ है। अगर Instagram को लगे कि कंटेंट ओरिजिनल नहीं है या कहीं और से लाया गया है,तो वह आपकी Reel की रीच घटा देता है।

Instagram Collaboration का फायदा उठाएं

अगर आप चाहते हैं कि आपकी Reels ज्यादा लोगों तक पहुंचे तो Collaboration एक बेहतरीन तरीका है। इसमें आप किसी दूसरे Instagram Creator के साथ मिलकर एक ही वीडियो पर काम करते हैं। जब आप किसी के साथ Collaboration करते हैं, तो वह Reel दोनों के फॉलोअर्स को दिखाई जाती है। इससे आपकी वीडियो को ज्यादा push मिलता है और आपके फॉलोअर्स भी बढ़ जाते हैं।

Collaboration करने के लिए ऐसे लोगों को चुनें जिनका कंटेंट आपकी niche से मिलता-जुलता हो। साथ ही कोशिश करें कि वीडियो में दोनों की मौजूदगी हो या कोई ऐसा टॉपिक हो जो दोनों की ऑडियंस को पसंद आए।बहुत से लोग एक ही Reel को Instagram के अलावा WhatsApp, Facebook या YouTube Shorts पर भी शेयर करते हैं। लेकिन Instagram का एल्गोरिदम यह पहचान लेता है कि वीडियो पहले कहीं और पोस्ट हुआ है। अगर Instagram को लगे कि कंटेंट ओरिजिनल नहीं है या कहीं और से लाया गया है, तो वह आपकी Reel की रीच घटा देता है।

इसलिए बेहतर होगा कि Reels सिर्फ Instagram पर बनाएं और पोस्ट करें। अगर शेयर करना जरूरी है तो Reels को अलग-अलग तरीके से एडिट करके दूसरे प्लेटफॉर्म पर डालें, ताकि वह हर जगह यूनिक लगे।

Conclusion 

Instagram Reels पर Views बढ़ाना कोई जादू नहीं है। लेकिन अगर आप मेहनत से काम करें, लगातार सीखते रहें और ऊपर बताए गए टिप्स को फॉलो करें – तो आपके Views धीरे-धीरे बढ़ेंगे।

हर दिन थोड़ा सुधार करें, लोगों से जुड़ें और Reels को अपनी बात कहने का ज़रिया बनाएं। धीरे-धीरे आप भी उन लोगों में होंगे जिनकी Reels लाखों लोगों तक पहुंचती हैं।

FAQs – Instagram Reels पर Views कैसे बढ़ाएं

1. क्या हर दिन Reel डालना जरूरी है?

Ans.हां, रोज़ एक Reel डालना अच्छा होता है, लेकिन ध्यान रखें कि वो Reel अच्छा हो। बेकार कंटेंट डालने से Viewer हट जाता है।

2. क्या नए अकाउंट की Reels भी वायरल हो सकती हैं?

Ans.बिलकुल! अगर आप ट्रेंडिंग म्यूजिक, सही हैशटैग और अच्छा वीडियो डालते हैं, तो नया अकाउंट भी वायरल हो सकता है।

3. क्या एक ही वीडियो को दो बार डाल सकते हैं?

Ans.हां, 4 से 5 दिन बाद दोबारा उसी वीडियो को पोस्ट करें। कभी-कभी दूसरी बार में ज्यादा Views मिलते हैं।

4. क्या Reels से पैसे कमाए जा सकते हैं?

Ans.अगर आपकी Reels पर Views और Followers बढ़ते हैं, तो ब्रांड्स आपको प्रमोशन के लिए पैसे दे सकते हैं।

5. Reels बनाने के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है?

Ans.InShot, CapCut और VN तीनों फ्री और अच्छे वीडियो एडिटिंग ऐप हैं जो मोबाइल में ही काम करते हैं।

YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye- 2025 में चैनल की  ग्रोथ का सबसे आसान तरीका क्या है

Youtube Par Views Kaise Badhaye Free- इन कुछ Trick को Follow करे

Leave a Comment